Hindi English
Login

इन पांच राशि वालों के लिए महीने का पहला दिन रहेगा शुभ, धन लाभ के योग

दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं. आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | लाइफ स्टाइल - 01 April 2022

दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं. आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं.

मेष राशि
आज आपके मन में कोई अज्ञात भय बना रहेगा, जिसके कारण आप परेशानी में रहेंगे. विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को अचानक से लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों को कोई विशेष कार्य सौंपा जाएगा, जिसमें अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी. आपको अपने खर्चों की ओर भी ध्यान देना होगा.

वृष राशि
आज आपको लोगों से बातचीत करते समय अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, क्योंकि वह आपको मान सम्मान दिलवाएगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती  है. आपको अपने माता पिता से किए हुए वादों को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते है.

मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए व्यापारिक रूप से लाभदायक रहेगा, क्योंकि आपको कुछ यात्रा भी करने का मौका मिल सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. आपको अपने परिवार के किसी सदस्य पर भरोसा करना लाभदायक रहेगा, क्योंकि वह आपके भरोसे पर खरा उतरेंगे. जीवनसाथी को कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आपको अपनी आय में ध्यान को ध्यान में रखकर व्यय करना बेहतर रहेगा.

कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयों भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपके सामने भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसमें आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके यह समझना होगा की वह गलत है या सही, नहीं तो आपके शत्रु इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटे रहना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे.

सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा. अपने किसी मित्र के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे, जिसके लिए आप इधर उधर भागदौड़ भी करेंगे, लेकिन यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो आपको उसमें सावधान रहना होगा, क्योंकि आपकी किसी प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहासुनी हो सकती है, जिसके कारण जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकती हैं.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.