Hindi English
Login

डोनाल्ड ट्रंप के घर पर FBI का छापा, जानिए क्या है पूरा मामला

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने छापेमारी की है. इस छापेमारी की जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी कर दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 09 August 2022

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने छापेमारी की है. इस छापेमारी की जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी कर दी है. यह घर फ्लोरिडा के पाम बीच पर स्थित है.

यह भी पढ़ें: काजल राघवानी ने किया पानी वाला डांस, फैंस हुए दीवाने

राष्ट्रपति कार्यकाल

बताया जा रहा है कि इस घर का नाम मार-ए-लागो है. मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि यह छापेमारी उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा घर लाए गए जरूरी दस्तावेजों को खोजने के लिए की गई है. ट्रंप पर आरोप है कि राष्ट्रपति कार्यकाल के आखिरी दिनों में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने घर लाए थे.

यह भी पढ़ें:T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा यह खिलाड़ी, जानिए क्या है नए बदलाव

एफबीआई एजेंट

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'यह हमारे देश के लिए अंधेरे का समय है. एफबीआई एजेंट वर्तमान में फ्लोरिडा के पाम बीच पर मेरे खूबसूरत घर मार ए लागो में मौजूद हैं. उन्होंने यहां छापेमारी की है. यह छापेमारी बिना किसी सूचना के की गई है. जब एफबीआई एजेंटों ने मार-ए-लीगो पर छापा मारा तो ट्रंप खुद वहां नहीं थे. ट्रंप फिलहाल न्यूजर्सी में हैं. ट्रंप एक मामले के सिलसिले में न्यूजर्सी गए हैं.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.