Story Content
पंजाब के लुधियाना कोर्ट में फिर से धमाका हुआ. यह धमाका कोर्ट के दूसरी मंजिल पर बने टॉयलेट में हुआ. लेकिन जिस व्यक्ति पर शक किया जा रहा था, उस व्यक्ति के शव पर पहचान के लिए सिर्फ एक टैटू मिला.
ये भी पढ़ें:- प्रभास की नई फिल्म 'राधे श्याम' का ट्रेलर रिलीज़, फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर
फॉरेंसिंक और बॉम्ब डिस्पोजल टीम इस धमाके के शुरुआती जांच में यह पता चला है कि इसमें हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव का उपयोग हुआ है. इसका मतलब हो सकता है कि इसमें PETN या RDX हो. वैसे इसकी जांच पूरी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:- जिसे योगी सरकार नकारती रही, गंगा मिशन के मुखिया ने माना, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गंगा लाशों से 'फटी' थी.
गुरुवार को हुए धमाके में एक शख्स की मौत भी हुई थी, जिसे इस धमाके के पिछे का मास्टरमांइड भी माना जा रहा है. NSG की टीम को उस शख्स के क्षत-विक्षत हालत में एक शव मिले और निशानी के तौर पर एक टैटू ही मिला. अब सवाल यह खड़ा हो गया है सभी के सामने कि इस धमाके के पिछे किसकी साजिश थी?
Comments
Add a Comment:
No comments available.