Hindi English
Login

Exclusive Interview: सिंगर सुभि ने किया खुलासा बताया बॉलीवुड के किस डायरेक्टर संग करना चाहती हैं काम

सिंगर सुभि ने हमारे एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कैसे उनका नया गाना किस तरह से मोबाइल फोन के जरिए हुआ शूट और कैसे की उसकी तैयारी।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 24 November 2020

गाने को बेहतरीन तरीके से पेश करने की कला बहुत कम लोगों में देखने को मिलती है। कुछ सिंगर्स अपने गानों को लोगों से जोड़ते हुए नजर आते हैं। इस बार ये काम इंडो-अमेरिकी सिंगर सुभि बेहतरीन तरीके से करती हुई नजर आई है। उनका नया गाना वेक मी अप रिलीज हो चुका है, जिसको उन्होंने बाकी लोगों से जुड़ने की कोशिश की है। लेकिन इंस्टाफीड के साथ बातचीत के दौरान सिंगर सुभि ने खोले इस गाने से जुड़े कई राज और बताया बॉलीवुड में यदि मिलेगा काम करने का मौका तो किस डायरेक्टर और सिंगर्स के साथ करेंगी काम। यहां पढ़िए सिंगर सुभि के साथ हुई मजेदार बातें।

सवाल 1: वेक मी अप गाने को शूट करने के बारे में आपने कैसे सोचा? आपके मन में उस वक्त क्या चल रहा था कि किस तरह से ये गाना लोगों को इफेक्ट करेगा?

सुभि: ये गाना अचानक से ही बना। मैंने इसके लिए कुछ सोचा नहीं था। ये गाना मैंने अपने प्रोड्यूसर के साथ एलए में शूट किया है। ये मार्च महीने की बात है उस वक्त कोरोना वायरस भी धीरे-धीरे करके शुरु हो गया था। पहले तो मैं ये सोच रही थी कि जाऊ या नहीं लेकिन मुझे पता था कि यदि अभी नहीं गई तो कई महीने तक नहीं जा पाऊंगी। बहुत ही सावधानी बरतते हुए हमने अपनी ट्रिप प्लान की। मैं जब स्टूडियो गई थी तो कोई और गाना शूट करने गई थी। तो मेरे प्रोड्यूसर ने माना कर दिया। उन्होंने कहा कि आज ये नहीं करते जो तुम्हारा मन करें या फिर किसी और गाने पर हम काम करते हैं। तो इस तरह से ये गाना बना।

सवाल 2: इस गाने की शूटिंग फोन के जरिए हुई तो इस दौरान आपका कैसा अनुभव रहा और किन परेशानियों को आपने झेला?

सुभि: हमें पता था कि कोरोना वायरस बहुत ज्यादा फैल गया है। ऐसे में हम सोच रहे थे कि इस गाने की शूटिंग कैसे करें क्योंकि इसका म्यूजिक वीडियो बनाना ही था। हम सोच रहे थे कि बाहर ही शूट करना पड़ेगा क्योंकि इंडोर थोड़ा जोखिम भरा होताल है। किसी और को गाने की शूटिंग के लिए लेते तो उससे जुड़े सामान की जरूरत होती तो हमने तय किया कि हम सबके पास आईफोन है। इसीलिए इससे ही गाना शूट हुआ और सिर्फ तीन लोगों का ही क्रू ही इस गाने की शूटिंग में शामिल हुआ था।

सवाल 3: वेक मी अप गाना आपके बाकी गानों से किस तरह से अलग है?

सुभि: मुझे लगता है कि ये मेरे सभी गानों में से सबसे डार्केस्ट गाना है। ये सबसे ज्यादा रिलेवेंट गाना है। क्योंकि ज्यादातर गाने मेरी लाइफ या फिर मुझे से जुड़े होते हैं। लेकिन ये गाना ऐसा है कि मैं ही नहीं बल्कि हम सब इससे गुजर रहे हैं। 

सवाल 4:  चांद का छिलका आपका गाना है जोकि इंटरनेशनल सॉन्ग राइटिंग कॉम्पिटिशन 2019 में धमाल मचाता हुआ नजर आया है उसको लेकर आपका क्या रिएक्शन था?

सुभि: मैंने अपने गाने कभी भी सॉन्ग राइटिंग कॉम्पिटिशन में भेजे नहीं थे। पिछले साल किसी ने मुझसे कहा था कि बहुत सारे कॉम्पिटिशन हो रहे है, जिसमें मुझे ट्राई करना चाहिए। तो मैंने ये गाना भेज दिया। ये बहुत हैरानी वाली बात रही कि हजारों की संख्या में उनके पास राइटिंग आई थी लेकिन जब ये खिताब इस गाने को मिला तो मुझे बहुत अच्छा लगा।

सवाल 5: बॉलीवुड में गाने के लिए आपने ट्राई क्यों नहीं किया? दोनों म्यूजिक इंडस्ट्री के बीच आखिर क्या अंतर है?

सुभि: जब में इंडिया में थी तब कुछ वक्त तक मैंने इसके लिए  ट्राई किया था। बहुत सारे बड़े-बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से भी मिली। लेकिन बाद में मेरी दिलचस्पी कुछ कारणों की वजह से बदलने लगी। यकीनन मेरा बहुत मन है बॉलीवुड की फिल्मों के लिए गाना गाने का। मेरा सपना है कि मैं सिंगर अमित त्रिवेदी और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ काम करूं। उम्मीद करती हूं कि ऐसा जरूर हो। वहीं, हॉलीवुड म्यूजिक और इंडियन म्यूजिक में क्रिएटिविटी का ही फर्क होता है। 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.