Hindi English
Login

पार्क में घूमने गई महिला को मिला बेशकीमती हीरा

कभी पार्क में घूमते हुए हीरा मिला है. मजाक नहीं कर रहे. दरअसल, कैलिफोर्निया की एक महिला को अर्कांसस स्टेट पार्क में घूमते-फिरते एक 4.38 कैरेट का दुर्लभ पीला हीरा पड़ा मिल गया.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 07 October 2021

कभी पार्क में घूमते हुए हीरा मिला है. मजाक नहीं कर रहे. दरअसल, कैलिफोर्निया की एक महिला को अर्कांसस स्टेट पार्क  में घूमते-फिरते एक 4.38 कैरेट का दुर्लभ पीला हीरा पड़ा मिल गया. जाहिर है महिला की किस्मत, मेरी और आपकी किस्मत से लाख गुना अच्छी है. वैसे सही ही कहते हैं कि देने वाला जब भी देता है. तो छप्पर फाड़ के देता है. वैसे आपको कोई छप्पर फाड़ चीज कब मिली थी.


23 सितंबर को ‘क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क’ में घूमने के दौरान नोरेन वेडबर्ग  को जमीन पर एक हीरा पड़ा मिला. नोरेन को अंदाजा भी नहीं था. कि उनके हाथ इतना कीमती हीरा लगा है. उन्होंने बताया- मैंने पीले रंग के पत्थर को इसलिए उठा लिया था. क्योंकि वो ज्यादा ही साफ-सुथरा और चमकीला दिख रहा था माना जा रहा है. कि नोरेन को जो हीरा मिला है. उसकी कीमत 2500 से 20000 डॉलर के बीच हो सकती है.


वैसे सारा खेल महिला की किस्मत का नहीं है. कुछ जलवा इस पार्क का भी है. दुनिया का ऐसा चुनींदा पार्क है. जहां आम लोग भी हीरे खोज सकते हैं. डायमंड्स के अलावा इस स्थान पर Amethyst, Quartz और Garnet जैसे खनिज भी मिलते हैं. पार्क में घूमने आने वाले ये सब रख और बेच सकते हैं, बशर्ते वो चीज उन्होंने खुद खोजी हो. पार्क ने जानकारी दी कि महिला को 1906 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा हीरा मिला है. 1972 में क्रेटर ऑफ डायमंड्स एक सरकारी पार्क बन गया. जहां अब तक करीब 75 हजार हीरे मिल चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार पार्क में इस साल अब तक 258 हीरे मिले हैं कहा जाता है. कि पार्क आने वाले लोगों को रोज औसतन 1 से 2 हीरे मिल ही जाते हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.