Hindi English
Login

पंजाब: तरनतारन में मैरिज पैलेस बना मिर्जापुर, गोलियां के बीच गाड़ी में बैठे रहे दूल्हा-दुल्हन

पंजाब के तरनतारन में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। क्योंकि वहां पर मिर्जापुर वेब सीरीज के एक सीन की तरह घटना को अंजाम दिया गया।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 19 January 2021

पंजाब के तरनतारन में कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। दरअसल एक शादी के मौके पर लोगों को मिर्जापुर वेबसीरीज स्टाइल में पुलिस और बदमाशों के बीच अचानक गोलीबारी होती हुई दिखने को मिली। इस दौरान मैरिज पैलेस पहुंचे हुए दुल्हा-दुल्हन को बाहर ही रोक दिया क्योंकि अंदरर पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हो रही थी। इस दौरान दुल्हा-दुल्हन को गाड़ी में बैठकर इंतजार करना पड़ा और अंदर से लगातार गोलियों की आवाज आती रही।

जब दुल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों के बाद बाकी कार्यक्रम के लिए हाइवे पर मौजूद माही रिजॉर्ट के बाहर पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने उन्हें अदंर जाने से रोक दिया। पुलिस ने पैलेस को चारों तरफ से घेर लिया था। क्योंकि अंदर पांच लुटेरे छुपे हुए थे। लगातार गोलियां चला रहे थे। इसके जवाब पुलिस ने भी लगातार फायरिंग की थी।

जिस वक्त पुलिस लुटेरों का पीछा कर रही थी तब वो भागकर मैरेज पैलेस में जा छुपे। 3 घंटे तक जबरदस्त तरीके से मुठभेड़ होती हुई नजर आई। इस पूरे ऑपरेशन का जिम्मा तरनतारन के एसएसपी ध्रुमन निंबले ने संभाला था। इस दौरान एक बदमाश का एनकाउंटर कर दिया जबकि चार लोग अन्य हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इस दौरान 80 राउंड फायरिंग की थी।

इस पूरी घटना को लेकर दुल्हन के दादा मन्ना सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उनकी पोती की शादी का कार्यक्रम इस मैरिज पैलेस में होना था, जिसकी पहले ही बुकिंग हो गई थी। लेकिन अब वो मेहमानों के साथ वहां पहुंचे तो अलग ही नजर देखने को मिला। पैलेस के बाहर गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थी।

वैसे ये एक ऐसा मंजर रहा जिसे कभी भी दुल्हा-दुल्हन कभी नहीं भूला सकते हैं। इस दौरान पुलिस की गोलीबारी से मेहमानों का मजा भी कहीं न कहीं किरकिरा भी हो गया। आपका इस खबर को लेकर क्या है कहना हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.