Hindi English
Login

एलन मस्क ने मानी गलती, कहा- Twitter में छंटनी करना मेरी बड़ी गलती

ट्वीटर के नए CEO और दूनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने अपनी गलती मान लिया है. उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि Twitter में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला सबसे गलत था.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 16 November 2022

ट्वीटर के नए CEO और  दूनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने अपनी गलती मान लिया है. उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि Twitter में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला सबसे गलत था. बता दे कि कंपनी की कमान थामने  के साथ ही उन्होंने यहां काम करने वाली करीब आधी वर्क फोर्स को निकाल दिया था. 

twieet में एलन मस्क का ऑपरेशन का क्लीन उन पर भारी पड़ रहा है. यह बात उन्होंने खुद माना है, एलन मस्क ने गलती को मानते हुए ताजा ट्वीट किया है और लिखा है कि' 'यह स्वीकार करना बहुत जरूरी है कि मैं कब गलत हूं और कर्मचारियों को निकाल देना वास्तव में मेरी सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी.'

Twitter में आधे कर्मचारियों की छंटनी

एलन मस्क ने ट्वीट की कमान हाथ में लेने के बाद की गई छंटनी से पहले ट्वीटर में 7500 कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन इनमें से लगभग आधे कर्मचारी को बाहर कर दिया गया है. जो कर्मचारी बचें हैं वह रात दिन काम करने को मजबूर हैं.  कंपनी में ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत करते हुए मस्क ने सबसे पहले सीईओ पराग अग्रवाल समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों को बाहर किया,  फिर बोर्ड में शामिल सभी डायरेक्टर्स की छुट्टी कर दी और उसके बाद ताबड़तोड़ कर्मचारियों की छंटनी की.

 एलन मस्क ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए  एक दूसरे ट्वीट में ट्विटक में वापस बुलाए गए दो कर्मचारियों के साथ फोटो भी शेयर की है. मस्क ने अपने ट्वीट में कहा, 'लिगमा एंड जॉनसन (Ligma & Johnson) का स्वागत है. मस्क ने मंगलवार को कहा राहुल लिग्मा और डैनियल जॉनसन को बर्खास्त करना गलत था और उन्हें कंपनी में वापस ला रहे हैं.

 44 अरब डॉलर में ट्विटर डील 

बीते अक्टूबर महीने में ही दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क ने मौजूदा शर्तों के आधार पर Twitter Deal को 44 अरब डॉलर में फाइनल किया था. यह टेक जगत की अब तक की तीसरी सबसे बड़ी डील है. 






Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.