Story Content
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस समय ED के शिकंजे में फंस चुकी हैं। यह मामला साल 2023 का है जब महादेव बेटिंग एप को लेकर कई सेलेब्स का नाम सामने आया था। वहीं, अब यह मुद्दा एक बार फिर खड़ा हो गया है और 17 अक्टूबर को ED ने एक्ट्रेस से गुवाहाटी में पूछताछ की थी। महादेव बैटिंग एप से तमन्ना भाटिया के कनेक्शन भी जुड़े हुए हैं। फिलहाल, पुलिस तमन्ना भाटिया से एक आरोपी के रूप में नहीं बल्कि जानकारी के रूप में पूछताछ कर रही है।
महादेव ऐप से तमन्ना भाटिया का कनेक्शन
साल 2019 में महादेव एप का जिक्र एकदम से सामने आया था। एक छोटी सी जूस की दुकान चलाने वाले शख्स सौरभ चंद्राकर ने इसके माध्यम से एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया था। इस नेटवर्क को सौरभ दुबई से ऑपरेट कर रहा था। दुबई में इससे जुड़े कई बड़े-बड़े इवेंट भी किए गए जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को पैसे देकर बुलाया जाता था। इस तरह से तमन्ना भाटिया भी इस इवेंट में शामिल हुई थीं। महादेव ऐप से जुड़ा हुआ एप फेयरप्ले है, जिसकी वजह से वायकॉम को करोड़ों का नुकसान हुआ है। बता दें कि, वायकॉम ने बड़ी रकम देखकर आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीदे थे जिसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया था।
तमन्ना भाटिया से क्यों हो रही है पूछताछ
तमन्ना भाटिया से HPZ एप को लेकर पूछताछ हो रही है, जो महादेव बेटिंग एप से जुड़ा हुआ है। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ED एक्ट्रेस से सवाल जवाब कर रही है। बता दें कि, इस ऐप को प्रमोट करने को लेकर एक्ट्रेस का नाम सामने आया है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.