Story Content
एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इस साल दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों एक-दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे थे, जिसके बाद ही उन्होंने ये फैसला ले लिया. वही, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने शादी के लिए अपना वेन्यू राजस्थान में चुना है. कैटरीना चाहती थी कि वो ठंड में शादी करें यही वजह है कि दिसंबर में ही शादी लेने का फैसला करना पड़ गया. क्या आप जानते हैं कि इनकी शादी जयपुर में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी बन चुकी है.
दरअसल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के सारे प्रोग्राम एक हफ्ते तक चलने वाले हैं. यहीं वजह है कि उन्होंने जयपुर की सभी गाड़ियों को रेट पर बुक कर लिया है. इसी के चलते जो लोग वहां जा रहे हैं उन्हें रेट पर गाड़ियां नहीं मिल रही है. दिसंबर में जो लोग बुकिंग करा रहे हैं उन्हें काफी परेशानियों हो रही है. दोनों की शादी के चलते आम लोगों को नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्योंकि कुछ डायरेक्टर्स जयपुर में दिसंबर में शूटिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें गाड़ियां नहीं मिली.
कैटरीना और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां पूरी
इस वक्त विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. कपल की तरफ से मेहमानों से लेकर ट्रैवल तक का सारा इंतजाम कर लिया गया है. मेहमानों को एयरपोर्ट से लेकर होटल तक किसी भी तरह की परेशानी को न झेलना पड़े इसलिए एक खास टीम को भी बनाया गया है. ये टीम शादी से जुड़ी हर तैयारियों का खास ध्यान रख रही हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.