Story Content
Dream Girl 2: ड्रीम गर्ल 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दरअसल, इस फिल्म का पहला पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था, जिसमें आयुष्मान खुराना ने पूजा बनकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. अब पूजा फिर से लौट आई हैं और आते ही उन्होंने फैन्स के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है. ओपनिंग डे पर 'ड्रीम गर्ल 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है, जिससे कहा जा सकता है कि इस कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन फैंस पर अपनी छाप छोड़ी है.
फिल्म की शुरुआत
'गदर 2' और 'ओएमजी 2' पिछले दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं. इन दोनों फिल्मों के बीच इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज हुई. वहीं 'ड्रीम गर्ल 2' की पूजा ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों की धड़कनें बजा दी हैं और इसके साथ ही फिल्म की शुरुआत भी अच्छी हुई है. वहीं अब 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
ड्रीम गर्ल की कमाई
2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. फिल्म में उनके काम को भी काफी पसंद किया गया. इसका असर सीक्वल पर भी दिख रहा है. आयुष्मान खुराना की लेटेस्ट फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़ों की बात करें तो सैकनिल्क के शुरुआती ट्रेड के मुताबिक, 'ड्रीम गर्ल 2' ने रिलीज से पहले करीब 9-10 करोड़ की कमाई कर ली है. 'गदर 2' की सुनामी के सामने इस फिल्म का ये कलेक्शन बेहद शानदार माना जा रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.