Story Content
हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने वाली है। इस डॉक्यूमेंट्री में उनके मौत का खुलासा किया जाएगा। हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सीरीज 'फ्रेंड्स' से मैथ्यू पेरी पॉपुलर हो गए थे। इस सीरीज में चेंडलर विग का किरदार हर किसी को बहुत पसंद आया। बता दें कि, 28 अक्टूबर 2023 को एक्टर की अचानक मौत से हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि, उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हैरान करने वाला खुलासा भी हुआ। एक्टर की डॉक्यूमेंट्री में इन सभी चीजों को दिखाया जाएगा।
इस कैरेक्टर से एक्टर को मिली पहचान
हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी को वेब सीरीज 'फ्रेंड्स' से पहचान मिली थी। बता दें कि, 54 साल के एक्टर का शव लॉस एंजिलस कैलिफोर्निया में पाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अब उनके मौत की सच्चाई सामने आई है। ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से एक्टर का निधन हो गया था। इस मामले में हॉलीवुड का ड्रग्स रैकेट भी खुलकर सामने आया है और इससे संबंधित डॉक्टर्स के भी नाम सामने आए हैं।
किस वजह से हुआ था निधन
एक्टर की पर्सनल असिस्टेंट ने मैथ्यू पेरी की मुलाकात एक डॉक्टर से कराई थी जिन्होंने उन्हें केटामाइन ड्रग्स के बारे में बताया था। डॉक्टर ने अपने एक साथी से एक्टर की मुलाकात कराई थी। इसके बाद एक्टर ड्रग्स की ओवरडोज लेने लगे थे इस वजह से उनकी मौत हो गई। बता दें कि, जिस दिन एक्टर की मौत हुई थी उस दिन उन्होंने ड्रग्स की 27 डोज ली थी।
कब और कहां देख सकते हैं डॉक्युमेंट्री
मैथ्यू पेरी के जीवन पर आधारित डॉक्युमेंट्री 'TMZ इन्वेस्टिगेट्स मैथ्यू पेरी एंड द सीक्रेट सेलेब्रिटी ड्रग रिंग' को 16 सितंबर यानी कि आज FOX पर ऑन एयर कर दिया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया जाएगा कि किस तरह से डॉक्टर पैसों के लालच में नशे के आदि लोगों का फायदा उठाते हैं। इसके अलावा इसमें ड्रग्स कारोबार को लेकर खुलकर बातचीत भी दिखाई गई है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.