Story Content
दिव्या दत्ता का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल है. जिन्होंने हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया है. आज हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी का वह पहलू जब वह रेड लाइट एरिया में फंस गई थीं.
शानदार एक्टिंग
दिव्या दत्ता ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिव्या की जिंदगी की एक रात उनके लिए बेहद डरावनी थी. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक मीडिया इंटरव्यू में किया है. जब वह अपनी किताब 'मैं और मां' के लॉन्च के लिए लखनऊ पहुंचीं. तब एक्ट्रेस ने ये किस्सा शेयर किया था.
रेड लाइट एरिया
ये किस्सा साल 2005 का है. जब दिव्या एम्सटर्डम में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स इवेंट में शिरकत करने पहुंची थीं. वहीं जब शो खत्म हुआ तो वह अपनी मां के साथ घूमने निकलीं और इसी दौरान वो रेड लाइट एरिया में पहुंच गईं. तब दिव्या को नहीं पता था कि ये रेड लाइट एरिया है और एक्ट्रेस वहां अपनी मां के साथ सेल्फी लेने लगीं. लेकिन वहां फोटोग्राफी की मनाही थी. जिससे वह वहां मौजूद वेश्या से घिर गया.
करियर की शुरुआत
इसके बाद दिव्या काफी घबरा गई और अपनी मां को लेकर वहां से भागने लगी और वेश्या भी उसके पीछे-पीछे चलने लगी। फिर दिव्या और उसकी मां उस जगह से काफी दूर भाग गईं. बता दें कि दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत 'इश्क में जीना इश्क में मरना' से की थी. इसके बाद वह 'वीर-जारा', 'बदलापुर', 'भाग मिल्खा भाग', 'स्पेशल 26' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.