Story Content
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमों अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सोमवार को यानी की आज लोकसभा सदस्य के रुप में शपथ ली. वह उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से सांसद निर्वाचित हुईं है. निचले सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले डिंपल यादव ने हिंदी में शपथ ली. शपथ लेने जाते समय डिंपल यादव ने सत्ता पक्ष और विपक्षी नेताओं का अभिवादन किया.
उन्होंने विपक्ष के लिये निर्धारित सीट में सबसे आगे बैठीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के चरण स्पर्श भी किए. डिंपल यादव के पति एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस दौरान अतिथि दीर्घा में बैठे हुए थे. डिंपल यादव सपा के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा सांसद चुनीं गईं हैं.
प्रतिद्वंद्वी दी थी दो लाख 88 हजार 461 वोटों से मात
डिंपल यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य को दो लाख 88 हजार 461 मतों के अंतर से हरा दिया था. डिंपल के ऐतिहासिक जीत के बाद चाचा शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी (PSP)प्रचलित समाजवादी पार्टी का (SP) समाजवादी पार्टी में विलय किया था. बता दे कि उपचुनाव में डिंपल यादव के साथ पूरा यादव परिवार साथ नजर आया.
उपचुनाव के परिणाम ने नकारात्मक राजनीति को ठुकराया
वहीं अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, मैनपुरी का परिणाम ने नकारात्मक राजनीति को ठुकराया है. उत्तर प्रदेश के साथ धोखा हुआ है. 2024 में समाजवादियों की उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत होगी.
पत्रकारों ने जब 2024 के लोकसभा के चुनाव को लेकर सवाल किया तो इस बात का जवाब देते उन्होंने आगे कहा कि CM ममता बनर्जी, CM केसीआर, CM नीतीश कुमार सब मिलकर प्रयास कर रहे हैं कि एक विकल्प बने. महंगाई बेरोजगारी चरम पर है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.