Hindi English
Login

जानिए कौन है देविका रानी जिन्होंने दिलीप कुमार को बनाया था स्टार और बदली थी उनकी किस्मत

दिलीप कुमार इस वक्त अस्पताल में भर्ती है, जानिए कैसी बनी हुई है उनकी स्थिति और कौन है देविका रानी जिन्होंने बदल डाली थी उनकी किस्मत.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 30 June 2021

एक्टर दिलीप कुमार को जून के महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 98 साल की उम्र में सांस फूलने की शिकायत के बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अब उनकी तबीयत कैसी है इसके बारे में हम आपको जानकारी दे देते हैं. उनकी स्थिति इस वक्त स्थिर है. 

1. दिलीप कुमार क्रिकेटर बनाना चाहते थे. वह अपने परिवार के साथ बिजनेस के चलते वो मुंबई में रहने लगे. उस वक्त उनके दिमाग में क्रिकेट के प्रति जुनून बना हुआ था. 

2. बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि दिलीप कुमार का असली नाम है मोहम्मद यूसुफ खान. उन्होंने एक्ट्रेस देविका रानी के कहने पर बदला था अपने नाम. इसके अलावा वो अपना पहले नाम वामन कुमार या फिर उदय कुमार रखने की सोच रहे थे.

3. दिलीप कुमार और दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला के बीच बहुत गहरा प्यार था. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो उनकी मुधबाला से सगाई तक हो गई थी, लेकिन किसी बात पर दिलीप कुमार और उनके पिता का विवाद हो गया और दोनों का रिश्ता टूट गया.

4. फिल्मों में आने से पहले वो फल बेचने का काम करते थे. वह बॉम्बे टॉकीज की देविका रानी से मिलने के बाद फिल्मों में काम करने को तैयार हुए. 

5.  आपको हम बता दें कि दिलीप कुमार के मन में एक्टिंग की आग पैदा करने वाली देविका रानी को भारतीय सिनेमा की पहली नायिका के तौर पर देखा जाता है. देविका ने अपने बोल्ड अंदाज से धमाका मचाने का काम किया था. 1933 में देविका ने फिल्म कर्मा में 4 मिनक का लिप लॉक किसिंग सीन देकर सभी को चौंका दिया था. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.