Story Content
कोरोना वायरस के डेल्टा वेरियंट ने इन दिनों पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है. कोरोना का यह रूप न सिर्फ तेजी से फैल रहा है, बल्कि इसके लक्षण भी थोड़े अलग हैं. अब नए शोध में पाया गया है कि अगर आपको हल्की सर्दी और हल्की बहती नाक है, तो ये डेल्टा वेरिएंट के लक्षण हो सकते हैं. यह शोध ऑस्ट्रेलिया की ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी ने किया है. जहां संक्रामक रोगों पर शोध करने वाले लारा हेरेरो के अनुसार, जैसे-जैसे वायरस विकसित हुआ है, वैसे-वैसे इसके सबसे सामान्य लक्षण भी हैं.
आपको बता दें कि शोध के लिए डेटा यूके से लिया गया है. यहां ज्यादातर मामले डेल्टा वेरिएंट के ही हैं. लारा हिरोरे के मुताबिक बुखार और खांसी हमेशा से ही कोविड के सबसे आम लक्षण रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोगों में सिरदर्द और गले में खराश भी देखी गई, लेकिन बहुत कम लोगों ने नाक बहने की शिकायत की. वहीं, सूंघने की शक्ति में कमी, जो मूल में बहुत आम थी, अब नौवें स्थान का लक्षण है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.