Story Content
महेंद्र सिंह धोनी के बतौर कप्तान होते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में चौथी बार ख़िताब जीता. फाइनल मैच में जब चेन्नई की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया था तब ट्रॉफी वितरण के दौरान धोनी से Harsha bhogle ने पूछा था कि क्या धोनी अगले साल नजर आयेगे जिस पर धोनी ने कहा कि चेन्नई के लिए जो सही होगा वो किया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब ये तय हो चुका है कि धोनी अगले साल भी चेन्नई सुपर किंग्स में दिखाई देंगे. ऐएनआई ने ट्वीटर के माध्यम से बताया है कि धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहले retain किया है. यह खबर चेन्नई के फैन्स, धोनी के फैन्स और सभी भारतीयों के लिए खुशी की बात होगी.
ये भी पढ़े :कार ने विसर्जन जुलूस को कुचला, भोपाल में कार की रफ्तार तेज होने से एक की मौत, कई घायल
Comments
Add a Comment:
No comments available.