Hindi English
Login

DHL Cargo Plane: कोस्टा रिका में हुआ कार्गो प्लेन हादसा, विमान के हुए दो टुकड़े

गुरुवार को एक भयानक विमान हादसा हो गया. इसमें इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान बीच में टूट गया, जिससे उसके दो टुकड़े हो गए. इस विमान हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 08 April 2022

मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका में गुरुवार को एक भयानक विमान हादसा हो गया. इसमें इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान बीच में टूट गया, जिससे उसके दो टुकड़े हो गए. इस विमान हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

यह भी पढ़ें : IMD Weather Alert: उत्तर-पश्चिमी व मध्य भारत में गर्मी से राहत नहीं, 5 दिन चलेगी लू

मिली जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार को कोस्टा रिका के जुआन सांता मारिया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुआ. दरअसल, डीएचएल के कार्गो विमान में कुछ यांत्रिक खराबी आ गई थी, जिसके बाद जुआन सांता मारिया हवाई अड्डे पर उसकी आपात लैंडिंग हुई, इस दौरान वह दो टुकड़ों में टूट गया.

यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: दोस्तों ने शादी पर शगुन में दिया पेट्रोल-डीजल, लगातार बढ़ रही तेल की कीमतें

मालवाहक विमान के हुए दो टुकड़े

सौभाग्य से, यह एक मालवाहक विमान था, यात्री विमान नहीं. यात्री मालवाहक विमानों में यात्रा नहीं करते हैं. बल्कि सामान या सामान को इधर से उधर ले जाया जाता है. मालवाहक विमान में चालक दल के केवल दो सदस्य थे, जिनकी हालत ठीक बताई जा रही है. पायलट को भी कोई बड़ी चोट नहीं आई है.



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.