Hindi English
Login

जानिए कौन है देवदत्त पडिक्कल जिन्होंने IPL 2020 में मचा दिया धमाल, ऐसे रचा है इतिहास

आईपीएल में वैसे तो कई नए खिलाड़ी धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा बुधवार के दिन हुए मैच में देवदत्त पडिक्कल ने कमाल कर दिखाया। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें यहां।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 29 October 2020

कोरोना काल के बीच लोगों को कही न कही राहत पहुंचाने का काम कर रहा है आईपीएल का मैच। आईपीएल का 13वां सीजन लोगों के बीच काफी हिट जा रहा है। यहां तक की इस बार के जो नए प्लेयर्स खेलने के लिए सामने आए हैं वो काफी ज्यादा धमाकेदार हैं। वैसे तो लिस्ट काफी लंबी है जिसके बारे में हम एक-एक करके आपको बताते हैं लेकिन आज हम यहां बात करेंगे क्रिकेटर देवदत्त पडिक्कल की। जी हां, आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले देवदत्त ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार के दिन काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सभी लोगों की निगाहों में आए गए। आइए  जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शानदार प्लेयर देवदत्त के बारे में कुछ खास बाते यहां, जोकि बहुत कम लोगों को पता है कि कैसे उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपने कदम रखे और आईपीएल में कमाल कर दिखाया है। 

- आईपीएल के बुधवार को खेले गए मैच में देवदत्त पडिक्कल ने रच दिया इतिहास।

- आईपीएल 2020 में वो लग चुके हैं 4 अर्धशतक, शिवर धवन और श्रेयस अय्यर के क्लब में हो गए हैं शामिल।

- 7 जुलाई 2000 को देवदत्त पडिक्कल का जन्म केरल के एक एड्डापाल शहर में हुआ था।

- इसके बाद उनका परिवार हैदारबाद से पिर बैंग्लोर शिफ्ट हो गया था और वहीं, से देवदत्त ने अपने क्रिकेट के सफर की शुरुआत की थी।

- 2014 में उन्होंने कर्नाटक के लिए अंडर 16 और 19 के लिए खेलकर अपने हुनर को पहचान दी।

- बाद में वो 2017 के अंदर कर्नाटक प्रीमियर लीग के लिए जबरदस्त तरीके से खेले और सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर कर लिया।

- 2018 में देवदत्त ने रणजी ट्रॉफी का जो डेब्यू मैच हु ता उसमें हाफ सेंचुरी बनाने में सफलता हासिल की थी। उन्होंने 77 रन बनाए थे।

- इसके बाद 2019 के अंदर देवदत्त के सितारे चमके थे और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

- बाद में उन्होंने आईपीएल का डेब्यू मैच 21 सितंबर 2020 के दिन खेला था।

- देवदत्त के बैटिंग स्टाइल की बात करें तो वो लेफ्ट-हैंडेड हैं। वही, बॉलिंग स्टाइल उनका राइट-आर्म ऑफब्रेक है।

- इन्हें सेल्फी क्लिक करना काफी ज्यादा पसंद है। अपने फैंस के बीच अकसर कई सारी तस्वीरें वो शेयर करते रहते हैं।

- देवदत्त ने एक बार कहा था कि अपने डेब्यू की खबर सुनकर वो काफी ज्यादा नवर्स हो गए थे।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.