Hindi English
Login

युक्रेन में तबाही से लोग पलायन को मजबूर, सड़कें बनी आग का गोला

रूस ने एक के बाद एक यूक्रेन के 12 शहरों पर 75 मिसाइल दागी. रूस-क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल पर हमले के बाद गुस्साए रूस ने हमले तेज कर दिए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 10 October 2022

रूस ने एक के बाद एक यूक्रेन के 12 शहरों पर 75 मिसाइल दागी. रूस-क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल पर हमले के बाद गुस्साए रूस ने हमले तेज कर दिए हैं. इस हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव समेत 12 शहरों में हर जगह तबाही का नजारा देखने को मिला. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने राजधानी कीव और आसपास के इलाकों पर मिसाइलों से हमला किया है. सबसे ज्यादा तबाही लविवि में सामने आ रही है.


मानवाधिकारों का खुलकर हनन

यूक्रेनी सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ जनरल वालेरी ज़ालुज़नी ने ट्वीट किया, 'आज सुबह रूस से लगभग 75 मिसाइल लॉन्च हुईं. इनमें से 41 को हमारी वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया. इन हमलों में सबसे ज्यादा नुकसान लिव, पोल्टावा, खार्किव, कीव को हुआ है. इन शहरों में दूर से ही आग दिखाई देती है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो आ रहे हैं. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि हमले के बाद आग कैसे लगी है. सोशल मीडिया पर लोग रूस के इस हमले की निंदा कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि रूस किस तरह से मानवाधिकारों का खुलकर हनन कर रहा है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. इन वीडियोज में हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है. यह साफ दिखाई दे रहा है कि मिसाइलें किस तरह से शहर को तबाह कर रही हैं.



यूक्रेन में मिसाइल हमलों में कई पुलों, इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इस हमले की पुष्टि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने की है. उन्होंने बताया कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी समेत कई बड़े शहरों को निशाना बनाया है. रूस के हमले के बाद यूक्रेन के लोग बंकरों में छिप गए हैं. राजधानी में कई लोगों को बचाव के लिए बंकरों में ले जाया गया है. जेलेंस्की ने पूरे दिन शेल्टर होम में रहने की सलाह दी है. सार्वजनिक स्थानों पर भूमिगत मेट्रो स्टेशनों को बंकर बना दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.