Hindi English
Login

Delhi: Corona के केस में आई भारी कमी, 24 घंटें में आए 100 से भी कम मामले

दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ गिर रहा है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड के 100 से कम नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 21 June 2021

दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ गिर रहा है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोविड के 100 से कम नए मामले सामने आए हैं. यह 2021 में सबसे कम कोरोना मामलों का रिकॉर्ड है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 89 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना के एक्टिव मामले 2,000 से कम हैं. 10 मार्च के बाद पहली बार सक्रिय मामलों की संख्या 2,000 से नीचे आई है.

{{img_contest_box_1}}

दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 98.12 फीसदी हो गया है. एक्टिव रोगियों की दर 0.13 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है. राजधानी में अब तक कोरोना के कुल 14,32,381 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 173 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 14,05,460 मरीज ठीक हो चुके हैं. यही नहीं दिल्ली में अब तक 24,925 मरीजों की मौत हो चुकी है. 1996 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 57,128 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक कुल 2,08,31,799 टेस्ट किए जा चुके हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया को तीन हफ्ते हो चुके हैं. कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 14 से 20 जून के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण महज 0.01 फीसदी की दर से बढ़ा, जबकि कोविड मामलों के दोगुने होने की दर 7,000 दिन यानी 7,000 तक पहुंच गई है. 

{{read_more}}

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.