Story Content
दिल्ली से शाहबाद डेयरी इलाके में जो नाबालिग की हत्या हुई थी इस मामले में पुलिस आरोपी साहिल के मोबाइल फोन से अहम सबूत इस वक्त जुटा रही है। पुलिस को फोन से नाबालिग लड़की और साहिल की इंस्टाग्राम चैट मिली है, जिसकी फिलहाल जांच जारी है। पुलिस इसके अलावा इंस्टाग्राम के जरिए ये भी पता करने में जुटी हुई है कि पीड़िता के अलावा साहिल और कितनी लड़कियों से चैट कर रहा था।
इतना ही नहीं पुलिस की तरफ से साहिल के फोन की कॉल डिटेल भी निकाली गई है। ताकि ये बताया गया जा सकें कि खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने से पहले साहिल ने किस-किस से बात की थी। उन सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, जिन्होंने हत्याकांड वाले दिन बात की थी। साथ ही पुलिस ने वो चाकू तक बरामद कर लिया है, जिसके जरिए लड़की हत्या को अंजाम दिया गया था। पुलिस की माने तो आरोपी साहिल की निशानदेही पर रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर 11 से चाकू को बरामद किया गया है। साथ वारदात की सारी घटना पहले ही सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुकी थी।
बरामद हुआ चाकू
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गयी और उसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि साहिल का अन्य लोगों से भी आमना-सामना कराया गया क्योंकि वह बार-बार अपना बयान बदलता था। इसके अलावा मृतका के तीन दोस्तों भावना, अजय उर्फ झबरू और नीतू से अलग से भी पूछताछ की गयी है। उनके बयान तक दर्ज किए गए हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.