Hindi English
Login

जानिए तुषार देशपांडे की कहानी जो मजबूरी में बने गेंदबाज, अब IPL के डेब्यू मैच में मचाया धमाल!

आईपीएल 2020 में कई सारे नए खिलाड़ी धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार गेंदबाज तुषार देशपांडे ने धमाल मचाया है। जानिए कैसे वो मजबूरी में बने गेंदबाज।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 15 October 2020

आईपीएल में इस बार यंग और टैलेटेंड खिलाडियों की प्रतिभा देखने को मिल रही है। अब आप बुधवार के दिन हुए मैच को ही देख लीजिए। 14 अक्टूबर के दिन दिल्‍ली कैपिटल्‍स और  राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच मुकाबला था। इस मैच में गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपनी शानदार छाप छोड़ी थी। उन्होंने बेन स्टोक्स जैसे शानदार खिलाड़ी की विकेट हासिल की और आखिरी ओवर में उन्होंने ये काम किया। इसके बाद से हर कोई ये जानने में लग गया कि आखिर तुषार देशपांडे है कौन? जानिए उनसे जुड़ी हर खास बातों के बारे में यहां।

- 14 अक्टूबर के दिन हुए आईपीएल मैच में गेंदबाज तुषार देशपांडे ने  राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बेन स्टोक्स की विकट ली।

- आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम के अंतगर्त खेल रहे हैं तुषार ने आखिरी ऑवर में ये काम किया। 

- तुषार को हर्षल पटेल की जगह टीम का हिस्सा बनाया गया, इसी के आधार पर उन्होंने आईपीएल में कल डेब्यू किया।

- तुषार बल्लेबाजी बाएं हाथ से करते हैं और गेंदबाजी के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं।

- जिस वक्त मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी जीती थी तो उस समय भी तुषार देशपांडे का नाम सामने आया था।

- इसके साथ ही उन्होंने भारत का बेहद ही शानदार तरीके से प्रतिनिधित्व भी किया था।

- एक वक्त ऐसा था जब वो बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरना चाहते थे लेकिन इसकी लंबी लाइन देखकर उन्होंने विचार बदल दिया।

-बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि आईपीएल के पहले सीजन में वो बॉलबॉय थे और उस समय उनकी उम्र 13 साल थी।

- तुषार मुंबई के कल्याण से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन एकेडमी शिवाजी पार्क जिमखाना एकेडमी में आने के लिए उन्हें 60 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था।

- तुषार ने एक बार कहा था," मुझे याद है कि हमारी पूरी अंडर -13 टीम आईपीएल में थी और धवल कुलकर्णी, अभिषेक नायर, पिनल शाह, ड्वेन ब्रावो, शॉन पोलक और सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर्स की पसंद को देखने के लिए मैं उस वक्त उतावला था।' यूएई के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने ये बात कही थी।

-  इसके अलावा तुषार ने बताया था कि बॉलबॉय का मकसद ये भी रहता था कि थोड़ा एनर्जी ड्रिंक्स बीच-बीच में पी ले, जोकि बाउंड्री के पास फ्रिज में रखी होती थी।

- अपनी मां के निधन के तीन दिन बाद देशपांडे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टी 20 टीम में शामिल हुए थे। 

- शिवाजी पार्क जिमखाना में बचपन से वो दिल्ली कैपिटल के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ ट्रेनिंग ले रहे थे।

-तुषार ने श्रेयस को लेकर कहा कि हम करीबी दोस्त तो नहीं है लेकिन एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.