Hindi English
Login

यूपी: मुजफ्फरनगर से 900 करोड़ की हेरोइन बरामद, शाहीन बाग से हैदर का कनेक्शन गिरफ्तार

डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि ड्रग्स मामले में हमने हवाला कारोबारी शमीम को लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार किया है. वह दुबई में शाहिद को ड्रग के पैसे भेज रहा था.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 02 May 2022

शाहीन बाग से पकड़े गए ड्रग तस्कर हैदर के मुजफ्फरनगर ठिकाने से एटीएस ने 150 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है. बताया जा रहा है कि इस हेरोइन की कीमत करीब 900 करोड़ रुपए है. हैदर को एनसीबी ने शाहीन बाग के एक घर से गिरफ्तार किया था. उसके शाहीन बाग स्थित घर से 50 किलो हेरोइन, 30 लाख नकद और 300 करोड़ मूल्य के 47 किलो अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए गए. गुजरात एटीएस ने हैदर के मुजफ्फरनगर स्थित घर के पास एक पड़ोसी के घर पर छापा मारा और 150 किलो हेरोइन बरामद की.

एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि ड्रग्स मामले में हमने हवाला कारोबारी शमीम को लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार किया है. वह दुबई में शाहिद को ड्रग के पैसे भेज रहा था. इस सिंडिकेट में अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस सिंडिकेट के तार दुबई, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान से जुड़े हुए हैं. ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि अटारी बॉर्डर और गुजरात में जो हेरोइन बरामद हुई है, उससे लगता है कि सभी का सोर्स एक ही है. इसलिए हमारी टीम गिरफ्तार आरोपियों से गुजरात और अटारी बार्डर में भी पूछताछ करेगी. पकड़े गए आरोपित से पूछताछ के लिए कस्टम टीम आई है।

शाहीन बाग में पकड़ी गई थी ड्रग्स 

इससे पहले एनसीबी ने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से 50 किलो हेरोइन बरामद की थी। इसके अलावा 30 लाख नकद, नोट गिनने की मशीन और कई किलो अन्य मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है. इस हेरोइन की कीमत 300 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में भारत-अफगान सिंडिकेट का पर्दाफाश किया था। मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान से ड्रग्स की एक खेप दिल्ली आई थी. दवाओं की सारी खेप फ्लिपकार्ट की पैकिंग में बंद थी। इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.