Story Content
आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने संभाली है, जिनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. क्रिकेट की पिच पर अपने बल्ले से विस्फोटक खेलकर गेंदबाजों में खौफ पैदा करने वाले दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. डेविड वॉर्नर की लव स्टोरी की बात करें तो वह अपनी पत्नी कैंडिस से पहली बार ट्विटर पर मिले थे.
डेविड वॉर्नर की प्रेम कहानी
डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और भारत में भी उनके कई फैन्स आपको देखने को मिल जाएंगे. इसी वजह से वॉर्नर अक्सर अपने बच्चों और पत्नी कैंडिस के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जो ज्यादातर भारतीय गानों या फिल्मों पर आधारित होती हैं.
रिश्ते में मजबूती
जब डेविड वॉर्नर और कैंडिस पहली बार ट्विटर के जरिए ट्विटर पर मिले थे, उस वक्त वॉर्नर इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेलने गए थे, उसी वक्त उन्होंने ट्विटर पर एक मैसेज के जरिए कैंडिस से बात करनी शुरू की. कैंडिस वॉर्नर की बात करें तो वह एथलीट होने के साथ-साथ सुपर मॉडल भी रह चुकी हैं. वॉर्नर के प्यार में पड़ने के बाद कैंडिस ने खुद को पूरी तरह से बदल लिया था और दोनों के रिश्ते में लगातार मजबूती आ रही थी.
टीम की कप्तानी
डेविड वॉर्नर ने कैंडिस से साल 2015 में शादी की थी, लेकिन इससे पहले ही वह उनके बच्चे की मां बन चुकी थीं. इस कपल के अभी 3 बच्चे हैं और तीनों बेटियां हैं. वॉर्नर अक्सर अपनी बेटियों के साथ इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करते हैं. आईपीएल के 16वें सीजन में डेविड वॉर्नर के कंधों पर दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी है, जिसमें वह ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.