Story Content
गुजरात में अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान 'जवाद' ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. चक्रवाती तूफान के कारण राज्य के तटीय इलाकों में भारी बारिश के कारण 10 से 12 नावों के डूबने की खबर है. इसके साथ ही 10 से ज्यादा मछुआरे लापता बताए जा रहे हैं. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि अरब सागर में चक्रवाती तूफान 'जवाद' आकार ले रहा है और गुजरात समेत उत्तर भारत में भारी बारिश के साथ ठंड बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें : अंजू को मिला वुमेन ऑफ द ईयर का खिताब, एथलीट ने जताई खुशी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अरब सागर में चक्रवाती तूफान 'जवाद' आकार ले रहा है. चक्रवाती तूफान 'जवाद' के चलते गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी कोंकण में भारी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Mumbai में मिले 5 'ओमीक्रॉन' संदिग्ध, 3 कोरोना पॉजिटिव
मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी करने के बाद एनडीआरएफ की टीम को प्रभावित इलाकों के लिए रवाना कर दिया गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.