Hindi English
Login

Covid-19: दिल्‍ली में किए गए 37000 बेड्स का इंतजाम, सीएम ने जनता से की ये खास अपील

दिल्ली में कोविड-19 और ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. दिल्ली में हर दिन कोरोना के करीब 2500 से 3000 मामले सामने आ रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 02 January 2022

दिल्ली में कोविड-19 और ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. दिल्ली में हर दिन कोरोना के करीब 2500 से 3000 मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में इस समय कोरोना के 6360 एक्टिव केस हैं. कोरोना से बीमार होने वाले लोगों में से लगभग किसी को भी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है. साथ ही कहा कि दिल्ली में इस समय 37000 बेड उपलब्ध हैं, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है.

ये भी पढ़ें:- सपा अध्यक्ष के 300 यूनिट बिजली फ्री के वादे पर विपक्षीयों का करारा प्रहार

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल 37000 ऑक्सीजन बेड में से 82 बेड में मरीज हैं. जबकि 6360 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. मैं आपको सिर्फ इतना बताना चाहता हूं कि सभी नए मामलों में हल्के लक्षण होते हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. साथ ही कहा कि आज कोरोना के 3100 नए मामले सामने आने की उम्मीद है. वहीं, कल (शनिवार) तक केवल 246 मरीज ही अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटों में भले ही कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन वे बहुत हल्के हैं. इस दौरान लोगों को सर्दी-जुकाम हो रहा है और उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है, वे घर पर ही ठीक हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- मेकर्स ने फिल्म RRR की रिलीज़ डेट को किया पोस्टपोन, जानें क्या रही वजह

सीएम ने दिल्ली की जनता से की अपील 

इस दौरान सीएम ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि साबुन से हाथ धोने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार आपकी हर तरह से मदद करने को तैयार है. साथ ही कहा कि अगर दिल्ली में कोविड दिशा-निर्देशों का पालन किया जाता है तो स्थिति नियंत्रण में हो सकती है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.