Story Content
कोरोना संकट के बीच टीकाकरण के मामले में क्यूबा ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. क्यूबा दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने 2 साल के बच्चों को भी कोरोना का टीका देना शुरू किया है. क्यूबा में दो कोरोना के टीके लगवाए जा रहे हैं, जो क्यूबा में तैयार किए गए हैं, उन्हें वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है.
ये भी पढ़े: 800 रुपए किलो की भिंडी, जानिए क्यों हैं इतनी मंहगी
सूचनाओं के मुताबिक अब्दला और सोबराना नाम की कोरोना वैक्सीन क्यूबा में दी जा रही है. बच्चों पर उनका क्लीनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है. शुक्रवार को क्यूबा में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन मिलनी शुरू हो गई. शुरुआत में 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन दी गई, फिर सोमवार से 2-11 साल के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन दी गई. फिलहाल इस आयु वर्ग को क्यूबा के सिएनफ्यूगोस शहर में ही वैक्सीन मिली है.
ये भी पढ़े: Nipah Virus: केरल के बाद तमिलनाडु में मिला निपाह वायरस का मरीज, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
कई देशों में 12 साल से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है
दुनिया के कई देशों में 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन शुरू हो चुकी है. वहीं कुछ देशों में इसका ट्रायल चल रहा है. चीन, संयुक्त अरब अमीरात, वेनेजुएला ने भी छोटे बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन शुरू करने की घोषणा की है, लेकिन क्यूबा उनसे पहले ऐसा कर चुका है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.