Story Content
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद स्कूल बंद कर दिए गए हैं. नोएडा के सेक्टर-40 स्थित खेतान स्कूल में 3 शिक्षक और 13 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्कूल को 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. अन्य स्कूलों के 5 छात्र भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे दूसरे स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र व उनके अभिभावक भी तनाव में हैं. गाजियाबाद में भी दो स्कूली छात्रों के संक्रमित होने के बाद स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- UP MLC Election Result: बीजेपी की प्रचंड जीत, सपा के हाथ लगी हार
दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर बढ़ने लगा है. सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 2.70% पर पहुंच गई. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट XE से घबराने की जरूरत नहीं है. टीकाकरण पर सरकार के सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के प्रमुख एन.के. अरोड़ा ने भी कहा है. आप समझते हैं कि आपको बच्चों के लिए कितनी चिंता है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.