Hindi English
Login

Coronavirus हुआ भारत में बेहद खतरनाक, 24 घंटे में हुई 4200 लोगों की Deaths

Coronavirus Latest Updates: भारत में Corona ने मचाई भयंकर तबाही, इतने लोगों की पिछले 24 घंटे में हुए संक्रमित.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 08 May 2021

भारत में कोरोना (Coronavirus) की तस्वीर भयानक होती जा रही है. किसी भी तरह से केस थमने का नाम ले ही नहीं रहे हैं. अब तो ऐसा लग रहा है कि भगवान ही इस मामले में कोई चमत्कार दिखाए तो कुछ हो.  पिछले तीन दिनों से 4 लाख से अधिक लोगों की कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है.  इतना ही नहीं मरने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिल रही है, जोकि एक चिंता का विषय है. 


ये भी पढ़ें: Corona की नई Strain को लेकर Delhi Government ने इन दो राज्यों की एंट्री को किया सख्त

वर्ल्डोंमीटर की माने तो पिछले 24 घंटे में भारत के अंदर एक दिन में रिकॉर्ड करीब 4200 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. अभी तक ये एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौते हैं. देश में इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 4 लाख से अधिक नए केस देखने को मिले हैं.  भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,2217 केस सामने आए हैं. वही, देश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा अब 37 लाख के पार पहुंच चुका है. 

इन सबके अलावा देश में संक्रमण की बढ़त के बीच मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है. जबकि  कोविड-19 महामारी से मरने वालों की दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना की जो तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) आएगी वो बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगी.  


ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने कहा, बहुत जल्दी आने वाली है कोरोना की तीसरी लहर, दूसरी लहर से भी ख़तरनाक है

महाराष्ट्र में स्थिति भयानक

महाराष्ट्र के अंदर कोरोना से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हो रहे हैं. मरने वाले लोगों की संख्या यहां कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना से 898 लोगों की जान चली  गई है. जबकि राज्य मे एक दिन में कोरोना के 54 हजार 22 नए केस सामने आए हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.