Story Content
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 490 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,88,916) हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में दो लोगों की मौत भी हुई है. कोविड से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,856 हो गयी है. कोविड से होने वाली मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गयी है.
अब तक 220.66 करोड़ लगी वैक्सीन
मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसदी दर्ज की गई. कोविड- 19 से जंग जीतने वालों की संख्या यानी की ठीक होने वालों के आंकड़े बढ़कर 4,44,51,353 हो गए हैं. देश व्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है.
कोविड के लक्षण
बुखार
स्वाद और सुगंध न आना
नाक बंद
सर दर्द
थकान
ड्राई कफ
गला खराब होना
आंख आना (लाल हो जाना)
मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
Comments
Add a Comment:
No comments available.