Story Content
कोरोना संक्रमण के नए मामले एक बार फिर डराने लगे हैं. रविवार को कोरोना के 2593 नए मामले सामने आए हैं, जो शनिवार (2,527 मामले) से 66 अधिक है. इतना ही नहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी पिछले दिन की तुलना में इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें:दिल्ली AIIMS हॉस्पिटल में मरीजों के साथ सबसे बड़ी लापरवाही, इसका जिम्मेदार कौन?
रविवार को 44 संक्रमितों की मौत हुई. वहीं, शनिवार को संक्रमण से 33 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही एक्टिव केस का ग्राफ भी बढ़ गया है. रविवार के आंकड़ों को मिलाकर देश में सक्रिय मामले बढ़कर 15 हजार 873 हो गए हैं. यह शनिवार (15,079 मामले) से 794 अधिक है. देश में वर्तमान सक्रिय मामले कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत हैं. वहीं, रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है.
यह भी पढ़ें:Rajasthan: दलित दूल्हा-दुल्हन को मंदिर में घुसने से रोका, पुजारी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 30 लाख 57 हजार 545 मामले आ चुके हैं. इनमें से 5 लाख 22 हजार 193 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. एक बार फिर बढ़ते संक्रमण ने सरकार को भी चिंतित कर दिया है. बढ़ते कोरोना मामले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (27 अप्रैल) को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने जा रहे हैं. इस बैठक में बदलाव पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी प्रेजेंटेशन देंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.