Story Content
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल आया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,712 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही नए मामलों में 35.2 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19,509 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 12,44,298 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दी गई है, जिससे देश में टीकाकरण की संख्या 1,93,70,51,104 पहुंच गई है.
#COVID19 | India reports 3,712 fresh cases, 2,584 recoveries, and 5 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 2, 2022
Total active cases are 19,509. Daily positivity rate 0.84% pic.twitter.com/OKMxpv3Olj
नए मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी
गौरतलब है कि पिछले 48 घंटों से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार को आए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 2745 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 18,386 हो गई. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2338 नए मामले दर्ज किए गए थे. ऐसे में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं जो चिंताजनक है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.