Story Content
देश और दुनिया में एक बार फिर से कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे सकती है. देशभर में कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ने लगे हैं. तीसरी लहर के बाद देश में कोविड गाइडलाइंस को खत्म कर दिया गया, लेकिन बढ़ते मामले एक बार फिर माथे पर चिंता की लकीरें ला रहे हैं. देश के 9 राज्यों के 36 जिलों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इन जिलों में पॉजिटिविटी रेट करीब पांच फीसदी है.
मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 14 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस हैं. यानी इतने मरीजों का इलाज चल रहा है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्य हैं जहां कोविड के मामले पाए गए हैं. अब ऐसे में एक बार फिर लोग मास्क लगाने को मजबूर हो गए हैं. कुछ राज्यों ने फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है. इतना ही नहीं मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाने की भी बात कही गई है.
मास्क लगाने को मजबूर
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 14 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस हैं. यानी इतने मरीजों का इलाज चल रहा है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्य हैं जहां कोविड के मामले पाए गए हैं. अब ऐसे में एक बार फिर लोग मास्क लगाने को मजबूर हो गए हैं. कुछ राज्यों ने फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है. इतना ही नहीं मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाने की भी बात कही गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.