देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इसके पीछे कोरोना के एक खास सब-वेरिएंट को जिम्मेदार बताया जा रहा है. जिससे लोगों के मन में डर भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
Story Content
देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इसके पीछे कोरोना के एक खास सब-वेरिएंट को जिम्मेदार बताया जा रहा है. जिससे लोगों के मन में डर भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
कोरोना डरा रहा
हरियाणा के सोनीपत में फिर से कोरोना डरा रहा है. शुक्रवार को 20 नए केस आने के साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 48 हो गई है. जून के 17 दिनों में सोनीपत में 90 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस समय जहां लोग कोरोना के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं वहीं बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित हो गया है. राहत की बात यह है कि जिले में अभी तक कोरोना से कोई नई मौत नहीं हुई है. शुक्रवार को सकारात्मकता दर 6.73 प्रतिशत रही.
स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी
कोरोना के बढ़ते मामलों में सोनीपत के साथ ही पांच अन्य जिलों ने भी सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हरियाणा में शुक्रवार को कोरोनो के 689 नए मामले मिले हैं. इनमें से 480 पॉजिटिव केस गुरुग्राम में और 85 नए मरीज फरीदाबाद में मिले. पंचकूला में 36, सोनीपत में 20, रोहतक में 12 और हिसार में 13 नए लोग कोरोना की चपेट में आए हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.