Story Content
भारत में कोरोना की तीसरी लहर अब आखिरी कगार पर है. न सिर्फ रोजाना मामले लगातार घट रहे हैं, रिकवरी के आंकड़े भी राहत देने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में करीब 30 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक करीब 83 हजार लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं. आपको यह भी बता दें कि इस दौरान 12.5 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है.
India reports 30,615 fresh COVID cases (11% higher than yesterday's numbers), 82,988 recoveries, and 514 deaths in the last 24 hours
— ANI (@ANI) February 16, 2022
Active case: 3,70,240
Daily positivity rate: 2.45%
Total recoveries: 4,18,43,446
Total vaccination: 173.86 crore doses pic.twitter.com/hWF23qk7Jp
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 30,615 नए मामलों की पुष्टि हुई है. अब एक्टिव केस घटकर चार लाख से कम हो गए हैं. देश में अभी कोरोना के 3,70,240 मरीज हैं, जो सिर्फ 0.87 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 82,988 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही देश में कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,18,43,446 को पार कर गया है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97.94 फीसदी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.