Story Content
देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 756 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 5 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,049 है. एक्टिव संख्या में कमी आई है.
एक्टिव मामलों की संख्या
कोरोना के सब-वेरिएंट JN.1 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और केरल से दर्ज किये जा रहे हैं. वर्तमान COVID-19 डेटा से पता चलता है कि JN.1 वैरिएंट न तो नए मामलों में वृद्धि कर रहा है और न ही अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है.
क्वारैंटाइन रहने की सलाह
साथ ही मृत्यु दर में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. फिलहाल देश में 92 फीसदी सक्रिय मामलों को घर पर ही क्वारैंटाइन रहने की सलाह दी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि डेढ़ महीने के अंदर यह वेरिएंट करीब 41 देशों में फैल चुका है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को संक्रमण के 774 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई. पिछले साल 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक में आ गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नए वैरिएंट 'जेएन.1' के कारण मामले बढ़ गए हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 5 दिसंबर के बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा नए मामले 31 दिसंबर 2023 को 841 थे, जो मई 2021 में दर्ज सबसे ज्यादा मामलों का 0.2 फीसदी था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.