Story Content
आपको बता दें कि छात्रा प्रकृति लमसल ने कालिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) भुवनेश्र्वर, ओडिशा में सुसाइड किया। बताया जा रहा है कि प्रकृति लमसल के एक्स बॉयफ्रेंड अद्विक श्रीवास्तव द्वारा परेशान किया जाता था जिस कारण छात्रा ने ये कदम उठया। छात्रा की मौत के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों ने न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन जारी किया है।छात्रा प्रकृति लमसल के लिए न्याय की मांग करते हुए छात्रा विरोध प्रदर्शन कर रहे है। भारत और नेपाल दोनों ही देशों में इस मामले को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
चालिए जानते है क्या
है पूरा मामला?
आपको बता दें कि छात्रा
प्रकृति लमसल ने कालिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) भुवनेश्र्वर, ओडिशा में सुसाइड किया। बताया जा
रहा है कि प्रकृति लमसल के एक्स बॉयफ्रेंड अद्विक श्रीवास्तव द्वारा परेशान किया जाता
था जिस कारण छात्रा ने ये कदम उठया। छात्रा की मौत के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने
वाले छात्रों ने न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन जारी किया है।
KIIT प्रोफेसर का वीडियों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस मामले से जुड़ा एक
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें KIIT यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर मंजूषा पांडे और कर्मचारी जंयती नथा
नेपाली छात्रों से बहस कर रही हैं। इस वीडियो में मंजूषा पांडे कहती है कि KIIT यूनिवर्सिटी के संस्थापक 40 हजार छात्रों को
मुफ्त में खाना और शिक्षा प्रदान करते हैं। वही दूसरी तरफ जंयती नात कहती है कि
छात्रों पर खर्च होने वाली राशि नेपाल के राष्ट्रीय बजट के बराबर है। हालांकि दोनों
ने आधिकारिक रुप से माफी मांग ली है।
नेपाल के शिक्षा
मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान
नेपाल की सरकार ने
इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। नेपाल के शिक्षा मंत्री ने इस मामले को लेकर कहा कि “ वह भविष्य में ओडिशा के किसी भी यूनिवर्सिटी या
शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने के लिए छात्रों के No Objection Certificate ( NOC ) पर रोक
लगा सकते हैं।
नेपाल के PM का बयान
नेपाल के PM केपी शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा “ इस मामले के लिए नेपाल भारत में दो नेपाली
दूतावास को जांच के लिए भेजा रहा है। साथ ही कहा कि जो छात्रा KIIT यूनिवर्सिटी में पढ़ते है वो यह तो हॉस्टल में
रहे या नेपाल लौट आएं”।
ओडिशा पुलिस
ओडिशा पुलिस का कहना
है कि इस मामले को लेकर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पुलिस ने बताया कि
आरोपी छात्र अद्विक श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही उसे
गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.