Story Content
ऑस्कर में जाने वाली दो फिल्मों को लेकर लंबे समय से कंफ्यूजन क्रिएट हो रही है। बता दें कि, फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म 'वीर सावरकर' के ऑस्कर में जाने की जानकारी दी थी। हालांकि, यह एक कन्फ्यूजन थी रणदीप हुड्डा की फिल्म ऑस्कर में नहीं जाएगी। ऑस्कर में जाने को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह को कंफ्यूजन हो गई थी। बता दें कि, ऑस्कर में 29 फिल्मों में से सिर्फ एक फिल्म को चुना गया है। लेकिन 29 फिल्मों की लिस्ट में रणदीप हुड्डा की फिल्म 'वीर सावरकर' का नाम शामिल था इस वजह से यह कंफ्यूजन क्रिएट हुई थी।
ऑस्कर में जाएगी लापता लेडीज
फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से फिल्म 'लापता लेडीज' को हरी झंडी दे दी गई है यह फिल्म ऑस्कर में नजर आएगी। इस फिल्म के ऑस्कर में जाने को लेकर ऑफिशल अनाउंसमेंट भी हो चुकी है। बीते दिनों फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके फिल्म के ऑस्कर में जाने की जानकारी दी गई थी।
किस फिल्म को ऑस्कर में मिली जगह
किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' और रणदीप हुड्डा की 'वीर सावरकर' फिल्म को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ था। फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने अब यह कंफर्म कर दिया है कि सिर्फ 'लापता लेडीज' ही ऑस्कर में जाएगी। प्रेसिडेंट रवि कोट्टाकरा एक इंटरव्यू के दौरान बताया, सावरकर के मेकर्स को गलत कम्युनिकेशन मिला है। मैं इसे लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी करूंगा। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से ऑफीशियली सिर्फ 'लापता लेडीज' को ही ऑस्कर में भेजा गया है।
ऑस्कर में कितनी फिल्में भेजी जाती है
कोई भी देश अपनी एक फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए नॉमिनेट करता है। भारत की तरफ से फिल्म 'लापता लेडिज' को नॉमिनेट किया गया है। इसके अलावा ऑस्कर की लिस्ट में 29 फिल्मों के नाम शामिल थे, लेकिन 'लापता लेडीज' ने इस रेस को जीत लिया है। वहीं, अब ऑस्कर में जाने वाली फिल्मों के नाम का कन्फ्यूजन भी दूर हो गया है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.