उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबो-गरीब कपड़ों की वजह से चर्चा में रहती है. कई बार उन्हें इस वजह से ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है.
Story Content
उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबो-गरीब कपड़ों की वजह से चर्चा में रहती है. कई बार उन्हें इस वजह से ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है. हालांकि इस बार मामला थोड़ा आगे बढ़ता नजर आ रहा है. दरअसल, उर्फी अपने नए म्यूजिक वीडियो 'आइ ही ये मजबूरी' की वजह से मुश्किल में नजर आ रही हैं.
गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में
उर्फी जावेद के खिलाफ दिल्ली में बोल्ड कपड़े पहनने की शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में शिकायतकर्ता ने अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने 'आइ ही ये मबाबी' का जिक्र किया है. आपको बता दें कि यह गाना 11 अक्टूबर को रिलीज हुआ था. यूट्यूब पर अपलोड होते ही यह गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया था. इस म्यूजिक वीडियो में उर्फी बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. लाल रंग की साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लाउज में उन्होंने इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया.
एक लाख 27 हजार से ज्यादा लाइक्स
इस गाने पर अब तक 8.5 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही इस पर एक लाख 27 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं. बताया जा रहा है कि यह शिकायत 23 अक्टूबर को उर्फी के खिलाफ दर्ज कराई गई है. फिलहाल इस शिकायत पर एक्ट्रेस ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. गौरतलब है कि हाल ही में दिवाली के मौके पर उर्फी पैपराजी को मिठाई बांटती नजर आई थी. इस दौरान वह एक महिला को पैसे और मिठाई देते भी दिखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो देखने के बाद कई लोग उर्फी की जमकर तारीफ कर रहे थे. यूजर्स ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, लड़की का दिल बहुत साफ होता है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.