Story Content
गोंडा जिले की करनालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित पूर्ण संकल्प दिवस में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां आए एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की है और शिकायत पत्र किसी आम व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि बारिश के देवता इंद्रदेव के खिलाफ दिया है. इस शिकायत पत्र को तहसीलदार करनैलगंज ने भी कार्रवाई के लिए अग्रेषित किया.
जनता काफी परेशान है
एसडीएम हीरालाल को दिए शिकायत पत्र में कटरा बाजार के कौड़िया थाना क्षेत्र के झाला निवासी सुमित कुमार यादव ने लिखा है, 'पिछले कई महीनों से पानी नहीं गिर रहा है. जिससे जनता काफी परेशान है. जीव-जंतुओं और कृषि पर व्यापक प्रभाव पड़ा है. जिससे घर में रहने वाली महिलाएं और छोटे बच्चे काफी परेशान हैं. अनुरोध है कि कृपया आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। बताया जा रहा है कि सुमित कुमार के इस शिकायत पत्र को तहसीलदार करनैलगंज ने कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.