Story Content
मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने सगाई कर सबको चौंका दिया था. जल्द ही यह कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है. वही सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. शनिवार को दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई. इस समारोह की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैन्स दोनों को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
संकेत भोसले ने किया मेंहदी सेरेमनी का वीडियो शेयर
संकेत भोसले ने मेंहदी सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो वीडियो कॉल के जरिए सुगंधा मिश्रा के हाथों में लगी मेंहदी को देख रहे हैं कुछ देर बाद वो भी अपनी मेंहदी दिखाते हैं. साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में 'मेहंदी लगा कर रखना' गाना भी बज रहा है. वीडियो के कैप्शन में कॉमेडियन ने लिखा: "मेहंदी लगा कर रखना सुगंधा मिश्रा."
ये भी पढ़े:Mahavir Jayanti 2021: महावीर जंयती के खास मौके पर आप अपनों को दें कुछ तरह से शुभकामनाएं
26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं सुगंधा मिश्रा
बता दें कि सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले के साथ 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.एक इंटरव्यू में सुगंधा मिश्रा ने संकेत के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था. सुगंधा ने कहा था, 'दोनों सात साल पहले दुबई में एक कॉमेडी शो की शूटिंग के दौरान मिले थे. दोनों दोस्त बन गए थे और साथ काम करने के ऑफर मिलने लगे थे. धीरे-धीरे कंफर्म लेवल बढ़ गया. इसलिए, जब हमने शादी के बारे में सोचा, हमने फैसला किया कि एक-दूसरे के जीवन में पार्टनर की तरह होने से बेहतर और क्या हो सकता है.'
Comments
Add a Comment:
No comments available.