Story Content
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. वहीं, कटऑफ की तारीख में बदलाव की भी संभावना है. जानकारी के मुताबिक कटऑफ सितंबर के आखिरी हफ्ते या अक्टूबर के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है. यह परिवर्तन सीबीएसई कम्पार्टमेंट/सुधार परीक्षा के कारण किया जा सकता है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कंपार्टमेंट/पुनर्मूल्यांकन परीक्षा 25 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी, वहीं उम्मीद है कि 30 सितंबर तक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. मालूम हो कि डीयू में एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा सीबीएसई बोर्ड से है.
वहीं, डीयू एडमिशन चेयरपर्सन प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने कहा कि परीक्षा में बैठने वाले छात्र भी प्रवेश में शामिल होने का मौका देना चाहते हैं. कटऑफ की तारीख सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.