Story Content
देश में महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है. कभी तेल के दामों में इजाफा हो रहा है तो कभी सीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहीं नहीं पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG के दाम आसमान छूने को तैयार हैं. दिल्ली में पिछले 12 घंटे में दो बार सीएनजी महंगी हुई है. सोमवार सुबह सीएनजी के दाम में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई. अब दिल्ली में CNG की कीमत 64.11 रुपये प्रति किलो हो गई है. ये दरें 4 अप्रैल यानी आज से लागू होंगी. इससे पहले रविवार देर रात सीएनजी के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी.
Fuel prices on steady upward march, CNG too dearer by Rs 2.5/kg
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/HGUPtzbRsn#CNG #FuelPriceHike #PetrolDieselPrice pic.twitter.com/vqe20Xyl5d
दिल्ली में सीएनजी की दरें बढ़ी हैं, लेकिन फिलहाल ये दरें नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम यानी एनसीआर से कम हैं. वहीं, मेरठ, रेवाड़ी, कानपुर आदि में सीएनजी के रेट भी दिल्ली से ज्यादा हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.