Story Content
उत्तर प्रदेश में एक फोन कॉल से उस समय हड़कंप मच गया, जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, इसके बाद से ही पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। इतना ही नहीं सुरक्षा मुख्यालय के सीयूजी नंबर पर अज्ञात शख्स द्वारा फोन किया गया है और सीएम को बम से उड़ाने की धमकी दी है, इसके बाद से कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, रात के करीब 10 बजे सुरक्षा मुख्यालय में अनजान शख्स का फोन आया, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने फोन उठाया और सामने से सीएम को बम से उड़ाने की धमकी दी।
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, जैसे ही हेड कांस्टेबल ने अनजान शख्स से उसका नाम पूछा तो फोन को काट दिया गया। सीएम को धमकी मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है, जिसकी जांच भी की जा रही है। पुलिस इस समय आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि, आरोपी कौन था और उसने कॉल क्यों किया ? बता दे कि, जिस नंबर से कॉल आया उसकी सर्विलांस के आधार पर लोकेशन की जांच की जा रही है, इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से चार टीमें बनाई गई है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी मिली हो, इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। योगी आदित्यनाथ आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हैं और लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हैं, इसकी वजह से वह अराजक तत्वों के निशाने पर बने रहते हैं। यही कारण है कि, पुलिस इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.