Story Content
इस साल उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा होगी. इस यात्रा के संदर्भ में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये अहम फैसला लिया है. सीएम ने राज्य में यात्रा करने की इजाजत दी है. इस बात का फैसला एक बैठक के जरिए लिया गया है. इन सबके अलावा कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच बातचीत तक हुई है. जिसके बाद ही यात्रा को हरी झंडी मिल पाई है. अब कांवड़ यात्रा के संचालन को लेकर केंद्र को प्रस्ताव अब यूपी और उत्तराखंड के सीएम देंगे.
आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि पिछले साल कोरोना वायरस के चलते कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई थी. हाल में यहां पुलि अधिकारियों की अंतरराज्यीय समन्लय बैठक में भी यह राय बनी थी कि संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए यात्रा पर रोक लगानी चाहिए. वैसे देखा जाए तो हर साल जुलाई के महीने में कांवड़ यात्रा की शुरूआत हो जाती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.