Hindi English
Login

करौली में दो गुटों में संघर्ष, लगाया गया कर्फ्यू

करौली शहर में नए साल के पहले दिन नव संवत्सर पर शनिवार को मोटरसाइकिल रैली में पथराव के चलते सांप्रदायिक तनाव के बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है. पथराव में 42 से अधिक लोग घायल हो गए. सांप्रदायिक झड़पें हुईं कर्फ्यू लगाना पड़ा.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 03 April 2022

करौली शहर में नए साल के पहले दिन नव संवत्सर पर शनिवार को मोटरसाइकिल रैली में पथराव के चलते सांप्रदायिक तनाव के बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है. पथराव में 42 से अधिक लोग घायल हो गए. सांप्रदायिक झड़पें हुईं कर्फ्यू लगाना पड़ा.

यह भी पढ़ें:बंगला विवाद पर बिहार में सियासी बवाल, चिराग पासवान को लेकर तेजस्वी बोले- 'हनुमान' का घर जला दिया

बाइक रैली पर पथराव

आपको बता दें कि, राजस्थान के करौली जिला मुख्यालय पर चैत्र नवरात्र के पहले दिन शनिवार शाम को हिंदूवादी संगठनों द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद उपद्रव हो गया. दो समुदाय आमने-सामने हो गए. एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय की आधा दर्जन दुकानों को आग के हवाले कर दिया. दो घरों में भी आगजनी की सूचना है. कुछ दुपहिया वाहनों को जला दिया गया. तनाव के हालात का देखते हुए शहर के कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार रात 12 बजे तक जिले में इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए हैं. कलेक्टर ने कहा की तनाव के बाद इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलने की आशंका को देखते हुए इंटरनेट बंद करने का निर्णय लिया गया है. पुलिस ने उपद्रव करने वाले ढ़ाई दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

यह भी पढ़ें:मलाइका का कार एक्सीडेंट, राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचाया

इस मामले में 36 लोग हिरासत में लिए गए

राजस्थान के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमारिया ने कहा है कि अब तक इस मामले में 36 लोग हिरासत में लिए गए हैं और अब स्थिति कंट्रोल में है. राजस्थान पुलिस ने कहा कि करौली में अफवाह को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया है और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जयपुर से 170 किलोमीटर दूर स्थित करौली की स्थिति पर प्रशासनिक अमला लगातार नजर बनाए हुए हैं. 







Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.