Story Content
कोरोना (Coronavirus) के बीच हाल ही में ऐसी खबर सामने आई है कि चीनी रॉकेट (China Rocket) का मलवा आखिरकार मालदीव के नजदीक हिंद महासागर (Indian Ocean) में आ गिरा है. यानी चीनी रॉकेट को लेकर लोगों के बीच खौफ बना हुआ था. वो आखिरकार हिंद महासागर में गिर चुका है.
ये भी पढ़े:कोविड से बचने के लिए लोग कर रहे है देसी नुस्ख़ों का इस्तेमाल, हेल्थ को हो सकता है नुकसान
इस मामले में चीनी मीडिया (China Media) की माने तो रॉकेट का मलवा श्रीलंका और मालदीव के आसापास कही पानी में जाकर गिर चुका है. रॉकेट के इस मलवे को लेकर अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कुछ दिनों पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी. बयान में लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट के धरती से टकराने की चेतावनी दी गई.
इस रॉकेट का वजन 21 टन यानि 21 हजार किलो का बताया जा रहा है. इसे 29 अप्रैल को ही लॉन्च किया गया था लेकिन अंतरिक्ष में जाने के बाद ये ऑउट ऑफ कंट्रोल हो गया था. जिसके चलते इस रॉकेट पर नियंत्रण बनाना काफी कठिन हो रहा था और वैज्ञानिकों ने चिंता जाहिर की थी कि ये रॉकेट कहीं पर भी गिर सकता था.
ये भी पढ़े:Mothers Day 2021: इस मदर्स डे पर दें अपनी मां को ये खास गिफ्ट्स, खुशियां हो जाएगी दोगुनी
यह पहली बार नहीं है जब चीन का रॉकेट अंतरिक्ष में अनियंत्रित होकर गया हो. इससे पहले मई 2020 में, लॉन्च मार्च 5B रॉकेट का कोर अनियंत्रित हो गया और इसका मलबा अटलांटिक महासागर के ऊपर गिरा था. नासा ने चीनी रॉकेट दुर्घटना को वास्तव में खतरनाक बताया था. रॉकेट गिरने से पहले यह संयुक्त राज्य अमेरिका के लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क के शहरों के ऊपर से गुजरा था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.