Hindi English
Login

दिल्ली विद्यालय में पानी के लिए मची त्राहिमाम , किताबों की जगह उठाना पड़ रहा मटका

तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी में भी दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे बड़े संस्थान में पानी जैसी आधारभूत ज़रूरत का अभाव देखने को मिल रहा है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 13 June 2024

तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी में भी दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे बड़े संस्थान में पानी जैसी आधारभूत ज़रूरत का अभाव देखने को मिल रहा है। छात्रों का कहना है कि पानी कोई सुविधा नहीं, बल्कि हमारी जरूरत है और इस ज़रूरत का अभाव विश्वविद्यालय के कॉलेज परिसर में देखी जा रही है। कहीं वॉटर कूलर नहीं है, कहीं पानी नहीं है, सब कुछ होने के बावजूद पानी पीने लायक नहीं आता।

वॉटर कूलर में फिल्टर नहीं है 

लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा अहाना द्वारा जब पानी की क्वॉलिटी चेक की जाती है, तो पानी का TDS 892 निकल कर आता है। यह पानी पीने योग्य बिल्कुल भी नहीं होता है। विद्यार्थियों द्वारा आरटीआई लगाई गई जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने 11 वॉटर कूलर क्लेम किए हैं, जिनमें से केवल 9 वॉटर कूलर में फिल्टर लगे हुए हैं। 

वॉटर कूलर की हालत खराब 

जब छात्र रौनक खत्री द्वारा जब अन्य कॉलेजों में पानी की स्थिति का पता लगाया जाता है, तो अरबिंदो महाविद्यालय के ना ही किसी वॉशरूम में पानी आता है न किसी वॉटर कूलर में। केवल एडमिन ऑफिस के पास का कूलर वर्किंग कंडीशन में मिलता है। यही स्थिति श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज व शहीद भगत सिंह कॉलेज की भी है, जहां वॉटर कूलर में छिपकली तक घूमती दिखी है।

लॉ फैकल्टी के उमंग भवन में 6000 बच्चों के बीच केवल 8 वॉटर कूलर हैं, जिनमें से केवल तीन वॉटर कूलर में ठंडा पानी आता है बाकी 4 में नॉर्मल पानी आता है वो भी अधिक TDS लेवल के साथ। 1 वॉटर कूलर काम में नहीं आता और ग्राउंड फ्लोर पर एक भी वॉटर कूलर उपलब्ध नहीं है। 

छात्रों ने बताई समस्या 

एक इंटरव्यू के दौरान किरोड़ीमल महाविद्यालय के जागृति व जतिन ने बताया कि पानी पीने के लिए उन्हें लाइब्रेरी से निकलकर नीचे जाना पड़ता है। छात्रा हरलीन ने बताया कि, केवल लाइब्रेरी ही नहीं ,बल्कि कॉलेज की मेन बिल्डिंग में भी वॉटर कूलर की समस्या दोपहर के बाद से बनी रहती है ।

विरोध स्वरूप मटका यात्रा निकाली

रौनक खत्री समेत अन्य छात्रों ने कुलपति को पत्र लिखा, प्रशासन से गुहार लगाकर थक गए पर  प्रशासन द्वारा कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा। परेशान होकर छात्रों ने विरोध स्वरूप मटका यात्रा निकाली। अधिक संख्या में छात्रों ने अपना मटका खरीदकर उसमें खुद पानी भरकर लॉ फैकल्टी व उत्तरी परिसर के अन्य जगहों पर पीने के लिए पानी रखा।

दिल्ली विश्वविद्यालय में पानी कि कमी 

यह समस्या केवल शहीद भगत सिंह, लक्ष्मीबाई व खालसा कॉलेज की नहीं ,बल्कि दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग कॉलेज परिसरों में बनी हुई है, जिस पर प्रशासन को एक्शन ज़रूर लेना चाहिए ।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.