Story Content
बिहार में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर से सातवें आसमान पर है. पटना में एक बार फिर से अपराधियों ने कहर बरपाया है. पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई गली इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 लोगों को गोली लगी है.
यह भी पढ़ें:2.70 लाख रुपये किलो बिकता है यह आम, सुरक्षा के लिए किए गए हैं इंतजाम
दीपक मेहता के बाद व्यवसाई पर चली गोली
आपको बता दें कि, दानापुर इलाके में जेडीयू नेता दीपक मेहता की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था की बुधवार की सुबह दिनदहाड़े अपराधियों ने पटना एक बड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं व्यवसायी के पुत्र और कर्मचारी को भी गोली मारी है. मिली जानकारी के अनुसार, हत्या और गोलीबारी की घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मिर्चाई गली की है. सिटी में तेल के बड़े कारोबारी प्रमोद बागला को निशाना बनाते हुए अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. गोलीबारी की इस घटना में जहां उनकी मौत हो गई वहीं व्यवसायी के पुत्र गोलू और एक कर्मचारी को भी गोली लगी है. घायलों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भेजा गया है. सूत्रों के अनुसार, मामले की जानकारी लोगों को मिली तो लोगों ने सड़क जाम कर दिया और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे.
यह भी पढ़ें:सीवर में फंसकर कई मरे, केबल की मरम्मत करने उतरे थे मजदूर
रास्ते हुए जाम
हत्या की इस घटना के बाद पटना का अशोक राजपथ पूरी तरह से जाम है. मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना से अपराधियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है और लोग पुलिसिंग को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.