Story Content
प्यार के बहुत से किस्से कहानियां आपने सुना होगा जिसमें दो प्यार करने वाले किसी भी हद तक जाकर एक दूसरे को पाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम इस वक्त एक ऐसी महिला की बात कर रहे हैं जिसे एकतरफा प्यार हुआ और जब लड़के ने शादी से मना किया तो महिला ने किडनैप कर लिया। वहीं, इस वक्त हैदराबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है, जहां पर एक कारोबारी महिला, वीडियो जॉकी को देखने के बाद इस कदर दीवानी हो गई की एंकर को किडनैप करवाना पड़ा।
टेलीविजन एंकर हुए किडनैप
बता दें कि, महिला को एक टेलीविजन एंकर से प्यार हो गया और वह उनसे विवाह करना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने प्रस्ताव भी भेजा, लेकिन प्रस्ताव को ठुकरा देने के बाद महिला ने एंकर का किडनैप कर लिया। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, आरोपी महिला की पहचान भोगीरेड्डी त्रिशा के रूप में हुई है जो पांच कंपनियों की प्रबंध निदेशक है, त्रिशा ने टीवी म्यूजिक चैनल प्रणव की प्रोफाइल मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर देखी थी उसके बाद उन्होंने प्रणव से संपर्क किया।
साथियों के साथ की किडनैपिंग
महिला ने प्रणव से संपर्क करने के बाद उन्हें विवाह का प्रस्ताव भेजा इसके बाद सामने से ठुकरा दिया गया, तो लड़की ने अपहरण करने का प्लान बनाया, इस दौरान त्रिशा अकेली नहीं थी बल्कि साथियों की मदद से उन्होंने यह काम किया। इसके बाद प्रणव किसी तरह से त्रिशा की कैद से भाग निकला और पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी देने के बाद मदद की मांग की। हालांकि, जांच में यह पता चला है की प्रणव की प्रोफाइल को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से पेश किया गया था, उन्होंने यह भी बताया कि, महिला ने प्रणव का पीछा किया और हर पल गतिविधियों पर नजर भी रखा, यहां तक की प्रणव की कार में ट्रैकिंग डिवाइस भी लगा दी।
दिलचस्प जानकारी सामने आई
डिजिटल मार्केटिंग कंपनी चलाने वाली 31 साल की इस महिला और इसके पांच साथियों को 22 फरवरी को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। पुलिस के अनुसार यह बताया जा रहा है कि, जांच के दौरान दिलचस्प जानकारी सामने आई है की महिला ने एंकर की गतिविधियों का पता लगाने के लिए उसकी कार पर एक एयरटैग भी लगाया था।
Comments
Add a Comment:
No comments available.